
शादाब हुसैन
बहराइच । एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने फेसबुक व ओ एल एक्स पर पेटीएम द्वारा पैसों की ठगी के मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को पिछले दिनों आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। जिसके तहत आज साइबर सेल व कोतवाली देहात की संयुक्त टीम ने राजस्थान निवासी दो अभियुक्तों शाकिर व इसराइल को गल्ला मंडी चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों अभियुक्तों के पास से 2 मोबाइल फोन व कुल नगद ₹83000 बरामद हुए हैं ।एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन अभियुक्तों ने जिले में 5 घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।इस प्रकार बहराइच पुलिस को आज अंतरराज्यीय अभियुक्तो को पकड़ने मे मिली सफलता ।