तहलका टुडे टीम
लखनऊ,-केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की ज़मीन से जुड़े रहने और लोगो को एक दूसरे से जोड़ने की नीति के तहत 5 करोड़ अल्पसंख्यको से भरे यूपी में छाटकर लाये गए हुनर हाट में हुनरमंदों के जलवे उनके हुनर की प्रदर्शनी का आज Cm योगी से उद्धघाटन करवाकर दिल जीत लिया,हुनरमंदों ने अपने बीच Cm योगी को पाकर और उनके सहयोग के एलान और हौसला अफजाई पर खुशी का इज़हार किया।
लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आयोजित इस हुनर हाट के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने इस शिकरत करने वालों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तमाम तरह की संभावनाएं मौजूद हैं। विगत दो वर्षों के बीच मैंने महसूस किया है कि अगर हम थोड़ा सा सपोर्ट करें तो उत्तर प्रदेश के कारीगर देश और पूरी दुनिया में अपने शिल्प और अपनी कला का लोहा मनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अपने परंपरागत उद्यम में कारीगरों, कलाकारों के सहयोग और मेहनत की वजह से उत्तर प्रदेश का निर्यात प्रतिशत 28 प्रतिशत रहा जबकि पूरे देश का निर्यात प्रतिशत केवल प्रतिशत रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार के उपेक्षित होने की वजह से शिल्पकारों ने मुख मोड़ा। जिससे हमारी दस्तकारी शिल्पकारी गायब हो रही थी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन कारीगरों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक उचित प्लेटफार्म दिया है। कारीगरों को जमीन की नही सरकार के सहयोग की जरूरत पड़ती है। मैंने तो दो वर्षों में महसूस किया है, इनको सहयोग मिल जाये तो यही कारीगर देश विदेश को लोहा मनवाने की हिम्मत रखते है।
उन्होंने कहा कि यूपी के हर जनपद में अपनी अलग पहचान है। कन्नौज महक के लिए तो मेरठ क्रिकेट के बैट के साथ खेल के अन्य प्रोडक्ट के लिए मशहूर है। हमने इसीलिए वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट लागू किया था। हमने विश्वकर्मा समाज योजना की शुरुआत की। जिससे माटी कुम्हार तथा लोहार को उनकी परंपरागत कला को आगे बढ़ाने का मौका मिला। इसके साथ ही कारीगरों को टूल किट दिया जा रहा है। जिससे वो अपना काम शुरू कर सकें।अब तो परम्परागत कार्यो को करने के लिए ट्रेनिग दी जाएगी। उसका हम प्रमाण पत्र देंगे। इन सभी को अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने पैसे की व्यवस्था भी की है। इनको पीएम व सीएम रोजगार योजना से लोन मिलेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के तहत हमने अपने शिल्पियों, उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए दुनिया भर की एक्जिबिशन में आने-जाने की सब्सिडी देने, उनके उत्पादों की ब्रांडिंग, मैपिंग और मार्केटिंग के लिए कार्यक्रम बनाया है। 24 जनवरी, 2018 को 68 वर्ष के बाद जब पहली बार उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो हमने प्रदेश में परंपरागत उद्यम और शिल्पकारों को आगे बढ़ाने के लिए ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में देश के हुनर को जोरदार तरीके से प्रस्तुत करने के लिए आज से हुनर हॉट को शुरू करने के लिए अल्पसंख्यक केंद्रीय मंत्री को बधाई है। एक समय यूपी इस मामले में नम्बर एक स्थान पर था।
“हुनर हाट” का आयोजन अवध शिल्पग्राम, अवध विहार योजना, अमर शहीद पथ, लखनऊ में किया जा रहा है जहाँ 250 से ज्यादा देश के कोने-कोने के “हुनर के उस्ताद” दस्तकार, शिल्पकार भाग रहे हैं जिनमे बड़ी संख्या में महिला दस्तकार भी शामिल हैं।
इस अवसर पर श्री नकवी ने कहा कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे “हुनर हाट” भारत की स्वदेशी दस्तकारी-शिल्पकारी की लुप्त हो रही “शानदार विरासत को जानदार’ बनाने का सशक्त और सफल अभियान है। श्री नकवी ने कहा कि जहाँ एक ओर “हुनर हाट” से “हुनर के उस्ताद” दस्तकारों, शिल्पकारों के “हुनर को हौसला” मिला है वहीँ दूसरी ओर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित हजारों दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं।
श्री नकवी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने के कारण “हुनर हाट” में दस्तकारों, शिल्पकारों के हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी उत्पाद, अन्य कलाकृतियों की जबरदस्त बिक्री हो रही है और इन दस्तकारों, शिल्पकारों को देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आर्डर मिल रहे हैं। “हुनर हाट”, दस्तकारों/शिल्पकारों का “एम्पावरमेंट एक्सचेंज” साबित हुए हैं।
श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार-2 में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 100 “हुनर हब” स्वीकृत किये हैं। इन “हुनर हब” में दस्तकारों, शिल्पकारों, पारम्परिक खानसामों को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग दी जा रही है। उनके हुनर को और निखारा जा रहा है। श्री नकवी ने कहा कि पिछले लगभग 2 वर्षों में देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित दो दर्जन से ज्यादा “हुनर हाट” के जरिये 2 लाख 80 हजार कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों, खानसामों और उनसे जुड़े हुए लोगों को रोजगार और रोजगार के मौके मुहैया कराये हैं जिनमे बड़ी संख्या में महिला दस्तकार भी शामिल हैं। अगले 5 वर्षों में मोदी सरकार 100 से ज्यादा “हुनर हाट” के माध्यम से लाखों “हुनर के उस्ताद” कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों और पारंपरिक खानसामों को रोजगार और रोजगार के मौके मुहैया कराएगी।
श्री नकवी ने कहा कि लखनऊ में आयोजित किये जा रहे “हुनर हाट” में बड़ी संख्या में महिला दस्तकार सहित देश भर से 250 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार अपने हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी उत्पाद एवं कलाकृतियां ले कर आये हैं।
श्री नकवी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक एवं लज़ीज़ व्यंजन का भी यहाँ आने वाले लोग लुत्फ़ ले रहे हैं। इसके अलावा देश के प्रसिद्द कलाकारों द्वारा रोज प्रस्तुत किये जाने वाले पारम्परिक नृत्य, संगीत, लोकगीत, कव्वाली एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं। लखनऊ में आयोजित “हुनर हाट” में विकास चंद्रा, तरन्नुम मल्लिक, राहुल जोशी, प्रियांशी सक्सेना, ख्याली राम, परमजीत सिंह नरूला, रेखा राज, प्रेम भाटिया जैसे प्रसिद्द कलाकार, हास्यकलाकर, गायक आदि अपने कार्यक्रम पेश करेंगे।
अगले “हुनर हाट” का आयोजन 11 जनवरी से 19 जनवरी 2020 हैदराबाद, 20 जनवरी से 1 फरवरी, 2020 चंडीगढ़ में, 08 फरवरी से 16 फरवरी, 2020 तक इंदौर में होगा। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन नई दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, भोपाल, नागपुर, रायपुर, पुडुचेर्री, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, रांची, भुबनेश्वर, अजमेर आदि में किया जायेगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री सुरेश खन्ना, श्री आशुतोष टंडन, श्री नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी”, श्री बलदेव सिंह ओळख, मोहसिन रजा, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गयोरुल हसन रिजवी, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोगो के मौलाना आज़ाद फाउंडेशन के रिजवानुर्रहमान,इम्तियाज़ आलम के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद थे।