तहलका डेस्क
जेद्दा में होने वाले म्यूज़िक फ़ेस्टेवल में अमरीका की महिला सिंगर के भाग लेने पर सऊदी जनता और सोशल मीडिया यूज़र्स में ज़बरदस्त रोष पाया जाता है।
म्यूज़िक का यह कार्यक्रम जेद्दा में 18 जुलाई को सऊदी अरब के पर्यटन विभाग की निगरानी में हो रहा है जिसमें अमरीका की महिला सिंगर नेकी मीनाज भी कार्यक्रम पेश करेंगी।
इस संबंध में सोशल मीडिया के सऊदी यूज़र्स ने इस कार्यक्रम के विरोध में हैशटैग किया है और घोषणा की है कि बिन सलमान की बदलती हुई नीतियां सऊदी युवाओं के नैतिक पतन का कारण बनेंगी।
सऊदी अरब में बिन सलमान ने क्राउन प्रिंस बनने के बाद स्वयं को सुधारवादी के रूप में पेश करते हुए इस देश का आर्थिक और सामाजिक ढांचा तथा विदेश नीति बदलने का बीड़ा उठा रखा है