नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 130 करोड़ हिंदुस्तानियों की जब बात की तो कभी ये नहीं कहा कि तुम मोहम्मद अजीज हो कि तुम मोहम्मद शमीम हो.. उन्होंने कहा कि ये गरीब है इसके मकान बनने चाहिए।
‘आप की अदालत’ के इस विशेष शो मोदी और मुसलमान का प्रसारण शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर किया जाएगा। इस शो के जज आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब को बनाया गया है ।
इसमें मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा जफर सरेशवाला और मौलाना महमूद मदनी ने भी सवालों के जवाब दिये।
रजत शर्मा ने जब ये पूछा,’गिरिराज सिंह कहते हैं कि भारत में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा। साक्षी महाराज कहते हैं कि मुसलमान का मतलब चार बीवियां और चालीस बच्चे।’ इसपर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘ये जो डरानेवाले प्राणी लोग हैं वो लोग इस तरह की भाषा बोलते-बोलते खुद डरने लगेंगे।’