तहलका टुडे टीम
लखनऊ-मूलरूप से महराजगंज जनपद के रहने वाल अजय साहनी सीएम योगी आदित्य नाथ के बेहद करीबी हैं। सत्ता में आने के बाद जब क्राइम कंट्रोल में योगी सरकार फेल थी उस समय साहनी को आजमगढ़ भेजा गया था। साहनी भी योगी की उम्मीदों पर खरे उतरे और 32 एनकाउंटर कर अपराधियों में ऐसा खौफ पैदा किया कि अपराध पूरी तरह कंट्रोल हो गया लेकिन वे वहा के भाजपाइयों की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे थे। अलीगढ़ में भी इन्होंने अपना जलवा बनाकर खुराफातियों को हैरान कर दिया था इसके बाद 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक थे साहनी , चुनाव आयोग की अनुमति से नए एसपी के रूप में बाराबंकी तैनात किया गया हैं