तहलका टुडे/वसीक
बाराबंकी- वक़्फ़ खोर वसीम रिज़वी का प्रियंका गांधी के लिये दिये गए बेहूदा बयान से कांग्रेस के मुस्लिम मठाधीशो की खामोशी के बाद बाराबंकी में युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सिकंदर अब्बास रिज़वी ने खामोशी तोड़ते हुए नेशनल हाईवे पर वसीम रिज़वी के पुतले का जनाज़ा निकालकर खुलेआम सड़क पर जलाकर खूब कोसा।
मालूम हो कांग्रेसियो जिनमे खासकर अमीर हैदर एडवोकेट, सिराज मेहदी,अम्मार रिज़वी, ज़फर अली नक़वी,नईम सिद्दीकी और नसीमुद्दीन सिद्दीकी,ज़ीशान हैदर प्रवक्ता ने इस प्रकरण पर खामोशी साध ली थी।लेकिन उन्ही कांग्रेसियो में से उभरता हुआ नवजवान सिकंदर अब्बास रिज़वी जलबला गया ।वसीम रिज़्वी का पुतला बनाया जनाज़े की शक्ल दिया और नेशनल हाइवे पर नारेबाजी करते हुए जला डाला।
सिकंदर ने अपने बयान कहा इस्लाम धर्म औरत की इज्जत करना सिखाता है। प्रियंका गांधी वाड्रा एक ऐसे परिवार की अमूल्य धरोहर है। जिसने देश की एकता अखण्डता के लिये बलिदान दिया है। वसीम रिज़वी ने उनके खिलाफ अशोभनीय बयान करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय ही नही दिया है। बल्कि यह साबित किया कि उनका दिमागी सन्तुलन बिगड़ गया है। उनकी असली जगह पागलखाने में है। सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे अन्यथा अभी तो उनका जनाजा निकाला गया है। अगर एक सप्ताह में इनकी गिरफ्तारी नही हुयी तो राष्ट्रीय मार्ग जाम करके वसीम रिज़वी की गिरफ्तारी की मांग की जायेगी।
सिकन्दर अब्बास रिज़वी ने आगे कहा कि वसीम रिज़वी सत्ता की दलाली करते करते औरत की इज्जत करना ही भूल गये इनके नापाक कर्मो की सजा कौम ही नही देश की आवाम इनके सरपरस्त मोदी, योगी को देगी अगर सरकार वसीम रिज़वी के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्यवाही नही करती है तो एक सप्ताह के बाद जनपद का युवा कांग्रेस परिवार लखनऊ कूच करके उनके आवास का घेराव व राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करेगा।
शियावक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का जनाजा निकालने वालों में मुख्य रूप से अमित कुमार, जफर अब्बास, वली मिया, खुशबू वारसी, सद्दाम रसूल, कफील खां, तरून चावला, आशीष वर्मा, मोहम्मद नियाज, मोहम्मद एहसान, जी0एन0 खान, सौरभ बाल्मीकि, विपिन गौतम, बच्चा सिंह, संतोष गौतम, सुशील रावत, परवेज रिजवी, हंसराज गौतम, सतीष सोनी, चन्द्र शेखर यादव, बब्लू यादव, कमलेश यादव, पिकल पाण्डेय, अमर सिंह यादव, मोहम्मद शानू, मोहम्मद नफीस समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।