
समाजवादी आन्दोलन में अहम किरदार निभा ने वाले ,समाजवादी पुरोधा स्व0राम सेवक यादव जी के निकटतम सहयोग रहे खांटी समाजवादी सरदार जगजीत सिंह का सोमवार को प्रातः निधन हो गया है वे 94 वर्ष के थे उन्होंने अंतिम सांस तक समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का काम किया।इनके निधन पर MP प्रियंका सिंह रावत,पुर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप,पी एल पुनिया,बेनी प्रसाद वर्मा,चेयरमैन शशी श्रीवास्तव,तालिब नजीब
कोकब,विकास यादव,चौधरी अदनान,डाक्टर कुलदीप सिंह,संग्राम सिंह वर्मा,सुरेन्द्र वर्मा,हरीशअग्निहोत्री, हिसाल बारी किदवई जिला पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन के पी तिवारी,रिज़वान मुस्तफ़ा समेत सैकडो लोगो ने
किया गम का इजहार,पुरसा देने वालो का लगा तान्ता नका भरा पूरा परिवार है जिसमें सरदार प्रेमपाल सिंह (पुत्र)सरदार परमजीत सिंह “विक्की” (सुपौत्र)सरदार भूपिंदर पाल सिंह “शैंकी’ (सुपौत्र)सरदार प्रभदीत सिंह है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्य सभा सदस्य श्री बेनी प्रसाद वर्मा ,स्व0श्री अनन्त राम जयसवाल सहित सभी सीनियर समाजवादियों से उनके बहुत नजदीकी रिश्ते थे ।
स्व0श्री सरदार जगजीतसिंह के पौत्र युवा पत्रकार सरदार भूपेंद्र सिंह शैंकी निवासी लाजपत नगर बाराबंकी ने बताया है अंतिम संस्कार आज सोमवार 03दिसम्बर 2018 को 03बजे कमरिया बाग में होगा।
22नवम्बर 2018 को समाजवादी पुरोधा स्व0रामसेवक यादव जी के परिनिर्वाण दिवस पर समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान अंतिम बार मुलाकात करने का मौका मिला ।