
तहलका टुडे टीम/रिज़वान मुस्तफ़ा
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जजों की नियुक्ति पर बड़ा ऐलान किया है. उच्चतम न्यायालय की तरफ से 11 न्यायिक अधिकारियों के इलाहाबाद हाई कोर्ट का जज बनने का रास्ता साफ कर दिया है. बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में कुल 64 जजों के पद खाली थे. अब इन नियुक्तियों के बाद खाली पदों की संख्या 53 रह जाएगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुल 160 जजों की जगह है. लेकिन पिछले एक साल से वहां सिर्फ 96 ही जज मौजूद थे.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की मीटिंग 4 फरवरी 2021 को हुई थी. इसमें मोहम्मद असलम, अनिल कुमार गुप्ता, अनिल कुमार ओझा, साधना रानी (ठाकुर), ओम प्रकाश त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, उमेश चंद्र शर्मा, सैयद आफ़ताब हुसैन रिज़वी, अजय त्यागी, सैयद वाइज़ मियां, और अजय कुमार श्रीवास्तव का नाम शामिल है.इलाहाबाद हाईकोर्ट सहित चार अन्य हाईकोर्ट में पिछले काफी समय से जजों के पद खाली थे । इसके कारण न्याय प्रक्रिया में काफी देरी हो रही थी। ऐसे में इन हाईकार्ट में लगातार अतिरिक्त जजों की नियुक्ति की मांग की जा रही थी। विधि मंत्रालय ने इलाहाबाद, पटना, मद्रास व कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त जजों की नियुक्ति कर दी।
विधि मंत्रालय की और से शनिवाको जारी दो अलग अलग अधिसूचना में कहा गया है कि 11 अतिरिक्त जजों की नियुक्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए की गई है। जब कि तीन हाईकोर्ट में 9 अतिरिक्त जनों की नियिक्ति की गयी है।
इसमें पटना हाईकोर्ट में एक, कर्नाटक हाईकोर्ट में पांच और तीन अतिरिक्त जजों की नियुक्ति मद्रास हाईकोर्ट में की है।सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि उसने विभिन्न उच्च न्यायालयों में नियुक्ति के लिए कोलेजियम द्वारा भेजे गए 77 नामों में से 34 नामों की मंजूरी दे दी है। इन हाईकोर्ट में अतिरिक्त जजों की नियुक्ति से न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी।