
लंदन । 19 मई को अमेरिकी अभिनेत्री मेघान मार्कले और प्रिंस हैरी की हाई प्रोफाइल शादी है जिसके लिए विंडसर में 100,000 से अधिक आगंतुकों के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अभी से सुरक्षा इंतजामों में जुटी हुई है।
पुलिस ने कहा, ‘थेम्स वैली पुलिस के इतिहास में यह ऑपरेशन सबसे बड़ा होगा। इस राष्ट्रीय समारोह में दुनिया भर से 100,000 से अधिक अतिथि विंडसर पहुंचेंगे। थेम्स वैली के पुलिस ने यह भी घोषणा किया कि सुरक्षा पहलुओं पर ध्यान देते हुए रोड बैरियर और नंबर प्लेट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की व्यवस्था पहले से कर दी गयी है। पुलिस ने बताया कि विवाह समारोह को देखते हुए वहां सशस्त्र पुलिस, खोजी कुत्ते और हेलीकॉप्टर तैनात होंगे।
बयान में कहा गया, ‘उस दिन आगंतुकों को रोक कर उनकी जांच की जा सकती है। वहां पुलिस पैट्रोलिंग होगी और विंडसर में आपके पहुंचने के बाद स्क्रीनिंग और सर्च किया जाएगा। ऐसी चीजों को हटाया जाएगा जिससे लोगों को खतरा हो।‘ क्विन एलिजाबेथ II के विंडसर कैसल आवास के परिसर में स्थित संत जार्ज चैपल में प्रिंस हैरी और मार्कले का विवाह होना है।
बता दें कि हैरी व मार्कले ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए विवाह के लिए शनिवार का दिन चुना है जबकि अब तक सप्ताह के बीच के दिनों में शाही विवाह होता आया है। विलियम और केट मिड्लटन ने शुक्रवार सुबह 11 बजे विवाह किया था।