नई दिल्ली : देश का विदेशी पूंजी भंडार 31 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.19 अरब डॉलर घटकर 400.101 अरब डॉलर हो गया, जो 28,359.2 अरब रुपए के बराबर है। आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा संपत्ति और गोल्ड रिजर्व में गिरावट आने की वजह से ओवरऑल मुद्रा भंडार में यह कमी आई है।
इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 44.54 करोड़ डॉलर बढ़कर 401.293 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ हफ्तों से गिरावट जारी है, ऐसा केंद्रीय बैंक द्वारा रुपए के अवमूल्यन को संभालने के लिए अमेरिकी डॉलर की बिकवाली करने की वजह से है।
31 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में ओवरऑल भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) 60.51 करोड़ डॉलर घटकर 375.986 अरब डॉलर रह गई, जो 26,648.8 अरब रुपए के बराबर है। विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पौंड, स्टर्लिंग, येन जैसी गैर-डॉलर अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
इस अवधि के दौरान देश का स्वर्ण भंडार भी 60.09 करोड़ डॉलर घटकर 20.162 अरब डॉलर रह गया, जो 1430.00 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 55 लाख डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर हो गया, जो 104.8 अरब रुपए के बराबर है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश का मौजूदा भंडार का मूल्य भी 4.04 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.47 अरब डॉलर हो गया, जो 175.6 अरब रुपए के बराबर है।