देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में ‘गांव बंद’ आंदोलन जारी है. आंदोलन के तीसरे दिन गांव से सब्जियों व दूध आदि की आपूर्ति प्रभावित है जबकि सब्जियों के दाम में भी इजाफा हो रहा है. इसके अलावा कई स्थानों पर सब्जियों की बिक्री पुलिस की मौजूदगी में हो रही है. उधर, महाराष्ट्र में किसानों ने कई स्थानों पर धरने-प्रदर्शन किए और कृषि मंत्री के पुतले जलाए. किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मांगी गईं तो सरकार को इसके नतीजे भुगतने होंगे.
किसान आंदोलन तीसरे दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से जारी है. बीते दो दिनों की तरह रविवार को भी किसी तरह की झड़प की खबर नहीं है. किसान खुद ही गांव से ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे हैं. मध्य प्रदेश की प्रमुख अनाज मंडियों में अनाज की आवक कम रही.