उत्तराखंड : ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीच सड़क में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना आपा खो दिया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रेमचंद अग्रवाल किसी व्यक्ति को पीट रहे हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रेमचंद अग्रवाल से इस मामले की जानकारी चाही तो उनके स्टाफ ने बताया कि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पर सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की वही मंत्री ने भी आव देखा ना ताव सुरेंद्र सिंह नेगी की जमकर धुनाई कर दी बताया जा रहा है ऋषिकेश के एक कार्यक्रम में जैसे ही मंत्री बाहर निकले सुरेंद्र सिंह नेगी बकायदा मंत्री को गाली देने लगे और ईट उठाकर मारने की कोशिश की जिसके बाद सड़क पर हुआ घमासान,हालांकि दूसरा पक्ष इस समय थाने में मौजूद है और मंत्री के खिलाफ थाने में तहरीर देने की कोशिश कर रहा है।