
हरनप्रीत कौर के कप्तानी और हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से मलेशिया में चल रहे महिला टी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन अपनी नियमित कप्तान मिताली राज की अनुपस्थिति में भी टीम इंडिया ने थाईलैंड को भी 66 रनों से करारी मात देकर अपना विजयी अभियान जारी रखा. उससे पहले रविवार को कप्तान मिताली राज द्वारा शानदार नाबाद 97 रनों के बाद गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत ने महिला टी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में मेजबान मलेशिया को 142 रन के भारी अंतर से हराया था.
टूर्नामेंट में पाकिस्तान, बंगलादेश, श्रीलंका और थाईलैंड की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को मिताली ब्रिगेड ने बिना अपनी कप्तान के हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में थाईलैंड को भी बड़े अंतर से हराने में सफलता हासिल की. इस मैच में थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. भारत की ओर से मोना मेशराम ने 32, स्मृति मंधाना ने 29, अंजु पाटिल ने 22 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 रनों का योगदान देते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए. थाईलैंड की ओर से वॉन्गपाका लिन्गप्रासर्ट ने तीन ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि नताया बूचाथम और रत्नापोर्न पोदुग्लेर्ड को एक एक विकेट मिला.